अगस्त माह की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई थी। एक से चौदह अगस्त तक पूरे प्रदेश में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई। इसके बाद चार दिन तक तेज धूप ने मौसम का रुख बदल दिया और दिन-रात के तापमान में करीब पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि देखी गई। हालांकि अब मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है।
21 से 24 अगस्त तक बरसेंगे बादल
मौसम विभाग का अनुमान है कि 21 अगस्त से प्रदेशभर में बारिश का नया दौर शुरू होगा। इस दौरान मध्यम से भारी वर्षा के आसार हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 21 अगस्त को लखनऊ समेत मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद 22 अगस्त को बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी। वहीं, 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के पूरब से लेकर पश्चिमी हिस्सों तक बादल जमकर बरसेंगे।
ये भी पढ़े : कहा कहा हाईवे पर चल पाएंगा FASTag एनुअल पास , देखिये पूरी जानकारी
तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी
पूर्वानुमान के अनुसार, बारिश के साथ 50 से अधिक जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर भी चेतावनी जारी की है। इस दौरान दिन और रात का तापमान करीब चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे मौसम सुहावना हो जाएगा।
किन जिलों में होगी भारी वर्षा
21 अगस्त से अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती जिलों में तेज हवा के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, संभल, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर और अमरोहा में भी भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।