भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अब टू-व्हीलर कंपनियां भी किफायती विकल्प तलाशने में जुट गई हैं। इसी कड़ी में टीवीएस मोटर्स जल्द ही देश का पहला सीएनजी स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह स्कूटर टीवीएस जुपिटर CNG होगा, जिसे कंपनी ने जनवरी 2025 में दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था।

कितनी होगी माइलेज?
टीवीएस का दावा है कि नया जुपिटर CNG माइलेज के मामले में ग्राहकों को हैरान कर देगा। कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर 1 किलो सीएनजी में लगभग 84 किलोमीटर तक दौड़ सकता है। इसमें 1.4 किलो का सीएनजी टैंक दिया गया है, जिसे सीट के नीचे फिट किया गया है। खास बात यह है कि फुल टैंक सीएनजी के बाद यह स्कूटर करीब 226 किलोमीटर तक लगातार चल सकता है।
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
जुपिटर CNG में 125 सीसी का बायो-फ्यूल इंजन दिया जाएगा, जो OBD2B नॉर्म्स पर आधारित है। यह इंजन 6000 rpm पर 5.3 किलोवाट की पावर और 5500 rpm पर 9.4 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यानी यह स्कूटर न केवल किफायती होगा, बल्कि परफॉर्मेंस में भी किसी से कम नहीं रहेगा।
ये भी पढ़े : गरीबो का हर सपना होंगा पूरा, टाटा ने अपनी इस गाडी पर दे दी अब तक की सबसे बड़ी छुट
फीचर्स होंगे स्मार्ट और मॉडर्न
इस स्कूटर में कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे, जो इसे पेट्रोल मॉडल से ज्यादा आकर्षक बनाएंगे। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, स्टैंड कट-ऑफ, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। सीएनजी से चलने वाला यह स्कूटर पूरी तरह से इको-फ्रेंडली होगा और ग्राहकों को बेहतर माइलेज के साथ कम खर्च का फायदा देगा।
कितनी हो सकती है कीमत?
फिलहाल टीवीएस जुपिटर 125 पेट्रोल वर्जन की कीमत 88,000 रुपये से 99,000 रुपये के बीच है। अनुमान है कि इसका नया सीएनजी मॉडल भी इसी रेंज में लॉन्च होगा। हालांकि सीएनजी टैंक की वजह से इसमें बूट स्पेस थोड़ा कम मिल सकता है।