पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही थीं, लेकिन बीते हफ्ते इस तेजी पर रोक लगती नजर आई। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों बाजारों में सोना सस्ता हुआ है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 10 ग्राम सोने की कीमत में 1900 रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

एमसीएक्स पर सोने का हाल
एमसीएक्स पर 3 अक्टूबर एक्सपायरी वाले कॉन्ट्रैक्ट में बीते हफ्ते तेज गिरावट देखने को मिली। 8 अगस्त को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,798 रुपये था, जो शुक्रवार तक घटकर 99,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। यानी सिर्फ चार कारोबारी दिनों में सोना करीब 1,948 रुपये तक सस्ता हो गया। हालांकि, हफ्ते के आखिरी दिन इसमें हल्की बढ़त जरूर दिखी।
ये भी पढ़े : गरीबो का हर सपना होंगा पूरा, टाटा ने अपनी इस गाडी पर दे दी अब तक की सबसे बड़ी छुट
घरेलू बाजार में सोने की कीमत
घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट का असर दिखा। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 8 अगस्त की सुबह 10 ग्राम सोने का भाव 1,01,406 रुपये था, जो उसी दिन शाम तक घटकर 1,00,942 रुपये हो गया। इसके बाद लगातार गिरावट जारी रही और शुक्रवार को यह 1,00,023 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया। यानी घरेलू बाजार में एक हफ्ते में करीब 919 रुपये की गिरावट देखने को मिली।
खरीदारों के लिए राहत
सोने की कीमतें अब भी 1 लाख रुपये से ऊपर बनी हुई हैं, लेकिन हालिया गिरावट से खरीदारों को कुछ राहत मिली है। लगातार बढ़ती कीमतों के बाद अब इसमें ठहराव आने से लोग खरीदारी की ओर रुख कर सकते हैं। मांग बढ़ने की संभावना के चलते आगे की कीमतों पर भी असर पड़ सकता है।
क्या यह सही समय है सोना खरीदने का
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो मौजूदा समय सही अवसर हो सकता है। कीमतों में हालिया गिरावट खरीदारों को थोड़ी राहत देती है, हालांकि सोने के दाम अब भी ऊँचाई पर हैं। आने वाले दिनों में वैश्विक आर्थिक हालात और घरेलू मांग पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा।
1 thought on “Gold Rate Fall: खरीद लो दबा के सोना , हो गए बेहद कम सोने के रेट”