इस समय पुरे देश में हाईवे का जाल सा बिछ गया है और बहुत सारे टोल टैक्स भी बन गए है , इसलिए लोगो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एनुअल फ़ास्ट टेग ले आई है भारत सरकार. इस 15 अगस्त को ये एनुअल फ़ास्ट टैग पुरे भारत में लागु भी हो चूका है .

इस फ़ास्ट टेग के लिए आपको साल के 3 हजार रुपये चुकाने होंगे और ये एक साल तक मान्य होगा और सिर्फ 200 टोल टैक्स तक ही काम करेंगा . इसके लागु होने से लोगो को पैसो का बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है .
किन हाईवे पर मान्य होगा ये एनुअल फ़ास्ट टेग
जो ये एनुअल फ़ास्ट टेग लागु हुआ है ये देश के बड़े बड़े टोल टैक्स पर लागु होंगा जैसे की नेशनल हाई वे 44 , नेशनल हाईवे 19 , नेशनल हाईवे 48 , नेशनल हाईवे 16 और 27 साथ ही साथ नेशनल हाईवे 65 , 3 और 11 पर भी ये लागु माना जायेंगा .
ये भी पढ़े : बाइक लेने की सोच रहे तो अभी ले लियो, Hero Honda Splendor देगी 200Km से ज्यादा माइलेज
साथ ही साथ दिल्ली से नासिक , मुंबई से रत्नागिरी , अहमदाबाद के कई टोल टैक्स पर ये पास मान्य होंगा . इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा जो की देश में लम्बी यात्रा करते है उनको बिना किसी परेशानी के टोल टैक्स पर रुके बिना आसानी से सफ़र कर सकेंगे .
कई हाईवे पर काम नहीं करेंगा ये पास
देश में एनुअल फ़ास्ट टेग वैसे तो लागु हो गया है लेकिन ये सभी टोल टैक्स पर काम नहीं करेंगा , आपकी जानकारी के लिए बता दे की जो राज्यों के अपने टोल टैक्स है या फिर प्राइवेट एजेंसी के है उन पर ये काम नहीं करेंगा . इसलिए अगर आप यात्रा कर रहे एक राज्य से दुसरे राज्य में तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है की किन टोल टैक्स पर ये काम करेंगा और किन टोल टैक्स पर नहीं .
2 thoughts on “कहा कहा हाईवे पर चल पाएंगा FASTag एनुअल पास , देखिये पूरी जानकारी”