Fastag Annual Pass: उत्तर प्रदेश के इन टोल टैक्स पर नहीं चलेंगा एनुअल पास , कटेंगे पहले की तरह पैसे

पिछले दिनों सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोगो को टोल टैक्स में बहुत बड़ी राहत दी है , उन्होंने लोगो के पैसे बचाने के लिए एनुअल पास जारी किया है . ये पास 15 अगस्त से पुरे देश में लागु भी हो गया है और अब तक 5 लाख लोगो ने ये पास बनवाया भी है . लेकिन आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के कुछ ऐसे टोल टैक्स भी है जहा पर ये पास मान्य नहीं होंगा .

उतर प्रदेश के किन हाईवे पर ये पास मान्य नहीं है

चलिए हम आपको उन टोल टैक्स के बारे में जानकारी देने जा रहे है जहा पर ये एनुअल पास चलेंगा नहीं , सबसे पहले तो यमुना एक्सप्रेसवे . अगला है लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे , पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भी पास मान्य नहीं होंगा .

ये भी पढ़े : अब हर घर होगी इलेक्ट्रिक स्कूटर – Kinetic DX EV, आ गई 140 Km रेंज और 65 km/h की जबरदस्त स्पीड के साथ

आपके दिमाग में ये सवाल होंगा की आखिर इन पर ये पास मान्य क्यों नहीं है तो आपको बता दे की ये सभी एक्सप्रेसवे राज्य सरकार के अधीन आते है . इसलिए आपको इन टोल टैक्स पर पैसे देकर ही आगे जाना होंगा यहाँ पर आपका पास काम नहीं करेंगा .

कब से लागु हुआ ये वार्षिक पास

जो ये नया फ़ास्ट टेग एनुअल पास ( Fastag Annual Pass ) शुरू हुआ है ये इस साल 15 अगस्त से बनाया जा रहा है और इसकी अवधि एक साल या फिर 200 टोल टैक्स की होगी . अगर आपने एक साल से पहले 200 टोल टैक्स पर इसका इस्तेमाल कर लिया तो फिर ये मान्य नहीं होंगा .

इसका सबसे बड़ा फायदा तो ये है की आपको अपना फ़ास्ट टेग बार बार रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है साथ ही ये पास राष्ट्रिय और केंद्र सरकार के राजमार्ग पर ही काम करेंगा .

2 thoughts on “Fastag Annual Pass: उत्तर प्रदेश के इन टोल टैक्स पर नहीं चलेंगा एनुअल पास , कटेंगे पहले की तरह पैसे”

  1. लेकिन ये बात पहले annual pass tag बनाने से पहले क्लियर करनी चाहिए थी या केंद्र को स्टेट के साथ मिलकर बात करनी चाहिए थी।
    कोई एकमुश्त भुगतान करता है तो उसको सुविधा प्रदान की जानी चाहिए toll तो toll है सभी जगह चलना चाहिए।

    Reply

Leave a Comment