यूनाइटेड किंगडम की जानी-मानी लेखिका और पत्रकार जेसिका हाइन्स 90 के दशक के आखिर में भारत आई थीं। उस समय वह अमिताभ बच्चन की जीवनी पर काम कर रही थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात अभिनेता आमिर खान से हुई, जो उस वक्त अपनी फिल्म ‘गुलाम’ की शूटिंग कर रहे थे।

फैसल खान का बयान और विवाद
हाल ही में आमिर खान के भाई फैसल खान ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि उस दौर में आमिर खान और जेसिका हाइन्स के बीच अफेयर था। फैसल का आरोप है कि दोनों का रिश्ता इतना गहरा था कि जेसिका हाइन्स प्रेग्नेंट भी हुईं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। फैसल ने यह भी कहा कि यह रिश्ता तब था जब आमिर खान अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ शादीशुदा जीवन जी रहे थे।
जेसिका का जवाब
इस पूरे मामले पर जेसिका हाइन्स ने खुलकर कभी कुछ नहीं कहा। जब CNN-News18 ने उनसे आमिर खान के साथ रिश्ते पर सवाल पूछा, तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा – “उस पर कोई कमेंट नहीं।” इसी तरह आमिर खान की ओर से भी कभी इस रिश्ते को लेकर कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया।
मीडिया रिपोर्ट्स और चर्चाएं
2005 में आई स्टारडस्ट मैगज़ीन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आमिर और जेसिका हाइन्स एक साथ रहते थे। कहा गया कि जब जेसिका प्रेग्नेंट हुईं तो आमिर चाहते थे कि वह प्रेग्नेंसी खत्म कर दें, लेकिन जेसिका ने बेटे को जन्म देने का फैसला लिया। बेटे का नाम बताया जाता है ‘जान’। हालांकि इन दावों की कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
जेसिका की आगे की जिंदगी
जेसिका हाइन्स ने आगे चलकर लंदन के बिज़नेसमैन विलियम टैल्बॉट से शादी कर ली और अपनी निजी जिंदगी में आगे बढ़ गईं। वह अब परिवार के साथ लंदन में रहती हैं।
ये भी पढ़े : कहा कहा हाईवे पर चल पाएंगा FASTag एनुअल पास , देखिये पूरी जानकारी
आमिर खान की पर्सनल लाइफ
आमिर खान ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी और उनके दो बच्चे जुनैद और आइरा हैं। 2002 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने 2005 में किरण राव से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा आज़ाद राव खान है। साल 2021 में यह रिश्ता भी टूट गया। फिलहाल खबरों के अनुसार आमिर बेंगलुरु की गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं।
प्रोफेशनल फ्रंट
काम की बात करें तो आमिर खान हाल ही में आर.एस. प्रसन्ना की फिल्म सितारे ज़मीन पर में नजर आए। फिल्म में उनके साथ जेनेलिया देशमुख और कई नए कलाकार दिखाई दिए।